NCC

National Cadet Corps(NCC)



                                                                                                                                                                                                                                                                    National Cadet Corps

                                                     3/56 Coy of 56 UP BN, NCC, Jhansi

                                                                            and

                                                                             3/32 Coy of 32 UP BN, Girls NCC, Jhansi     


The NCC Army Wing (Sr. Boys) was incepted at the Bundelkhand University, Jhansi in the Academic Session 2003-2004, with an approved intake of 50 cadets. As of now, there is strength of 100 Boys and 160 SW Girls cadet on the Campus. The University Coy, as a nursery of future young citizens of the country, is engaged in the noble tasks of nurturing and shaping the character of the youth by instilling in them the values of patriotism, service, courage, selflessness, devotion and discipline.

Objectives: The NCC Unit of the University, functioning under the administrative direction of 56 UP BN NCC and 32 UP BN, NCC, Jhansi, and which inturn works under the Group Headquarters, Kanpur.

To develop qualities of character, courage, comradeship, discipline, leadership, secular outlook, spirit of adventure and sportsmanship and the ideals of selfless service among the University youth to make them useful citizens.

To create a human resource of organized, trained and activated youth, to provide leadership in all walks of life including the Armed Forces and always available for the service of the nation.

The youthful NCC wing of the University is enthusiastic, active, and devotionally committed to the aforesaid objectives. Alongside conducting the regular parade and drill activities the Unit also consistently organizing several other academic and physical activities to benefit the youth.

Activities and Achievements:

Remarkable Achievements


Sr. Under Officer Aveenesh Kumar receiving medal from Additional Director General, Lucknow Directorate.


Guard of Honour to Hon’ble Prime Minister.


Army Officer delivering Motivating Lecture.


कड़ाके की सर्दी में कंबल पाकर लोगों के खिले चेहरे     (03/01/2023)

आज बुंदेलखंड विश्व विद्यालय में माननीय कुलपति जी के निर्देशन में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एनसीसी और गौरी फाउंडेशन  के द्वारा संयुक्त रूप से कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कड़ाके की सर्दी में कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए।बस स्टैंड तथा विश्वविद्यालय के आस पास कंपकंपा देने वाली ठंड के कारण असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक अत्यंत नेक कदम है। रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति विश्वविद्यालय एनसीसी और गौरी फाउंडेशन समाजसेवी संस्था ने बाहर निकल कर असहायों की सुधि ली और गरीबों का दर्द समझ सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। महिलाएँ, पुरुष , वृद्ध, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी इसमें शामिल थे। समाजसेवियों ने कंबल वितरण के साथ साथ बच्चों को कॉपी किताबें, पेन, बिस्किट, मौजे, पेंसिल बॉक्स , चोक्लेट्स आदि वितरित किये तथा बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया ।कंबल वितरण कार्यक्रम के प्रारंभ में कुलपति जी द्वारा सभी बच्चों को पुष्प भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनायें दी गयी। इसके बाद  विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, गौरी फाउंडेशन के सदस्यों एवं विश्वविद्यालय के  एनसीसी कैडेट्स द्वारा जरूरत मंदों को कंबल वितरित किए गए। इसके साथ ही बच्चों को कॉपी किताबें, पेन, बिस्किट, मौजे, आदि वितरित किये। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के गार्ड प्रमुख विजेंद्र साब ने स्वयं आगे बढ़कर बच्चों को मौजे पहनाये ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलपति जी ने कहा कि पिछले कुछ समय से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं, उनका ठंड से बुरा हाल है। इसके मद्देनजर ऐसे जरूरत मंद लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल वितरित किए जा रहे हैं ।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी प्रो सुनील कुमार काबिया सर ने कहा कि हर किसी को आगे आकर गरीबों की मदद करने चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कोई गरीब भूखा ना रहे। सर्दी से बचाव के लिए भी गरीबों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी जरूरतमंद की मदद करके सदैव ही आत्मिक सुख प्राप्त होता है। एनसीसी कैडेट्स में मानवीयता एवं राष्ट्रीय मूल्यों को पुष्‍ट करने के लिए इस प्रकार के आयोजन होना आवश्यक है। आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री विनय कुमार सिंह  ने कहा कि जरुरतमंद, गरीब व लाचार व्यक्ति के लिए कड़ाके की सर्दी में कंबल एक सेतु का कार्य करता है। कड़ाके की ठंड में गरीबों का सहारा बनकर उनकी मदद करने से बढक़र कोई परोपकार का कार्य नहीं है। ऐसे कार्य के लिए लोगों को आगे आने की जरुरत है।

विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी श्री वसी मोहम्मद ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों को कंबल देने व उनकी मदद करने में अलग ही अनुभूति मिलती है। गरीबों की मदद के लिए विश्वविद्यालय परिवार हमेशा तत्पर है और आगे भी रहेगा।

गौरी फाउंडेशन अध्यक्ष राहुल द्विवेदी जी ने कहा कि गौरी फाउंडेशन  की ओर से इस तरह के सेवा भाव के कार्य समय-समय पर किए जाते हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे।उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगा । तबसे मैं सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहा हूं । आज कार्यक्रम में 100 से अधिक कंबल एवं स्टेशनरी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रो पुनीत बिसारिया, मोहम्मद नईम, डॉ विनीत सर, डॉ अर्चना, डॉ संजीव  श्रीवास्तव, श्री चंद्रभान, श्री निशांत पुरवार, श्री सत्या चौधरी आदि शिक्षक गण एवं गौरी फाउंडेशन के कार्यकारी सदस्य तनुज और स्वयंसेवकों चंदर, शहजेब, अभिनव, अंश, अर्पित आदि ने पूर्ण सहयोग किया और विश्वविद्यालय एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर अंजुल सिंह यादव, अंडर ऑफिसर उत्कर्ष अग्निहोत्री, अंडर ऑफिसर शोभित साहू, नितिन, गौरव, प्रांजल आदि कैडेट्स ने पूर्ण सहयोग किया ।एनसीसी से हेमंत चंद्रा ने उन सभी के समर्थन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।


  


सेना की वर्दी में गौरवान्वित हूँ - कर्नल प्रो० मुकेश पाण्डेय सर

विश्व का सबसे बड़ा प्रशिक्षित युवा बल - कर्नल हर्ष प्रिंजा

व्यक्तिगत नहीं अपितु समस्त विश्वविद्यालय परिवार की उपलब्धि - कर्नल प्रो मुकेश पाण्डेय

झाँसी। आज बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में आयोजित रैंक अलंकरण समारोह में बीयू के कुलपति प्रो० मुकेश पांडेय को समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल हर्ष प्रिंजा व विशिष्ट अतिथि कर्नल संजय मिश्रा द्वारा मानद कर्नल कमांडेंट की रैंक से अलंकृत किया गया। समारोह के प्रारंभ में बीयू के एनसीसी अधिकारी मेजर प्रो० सुनील काबिया ने सभी को रैंक अलंकरण समारोह के विशेषताओं व उद्देश्यों से अवगत कराया, उन्होंने बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है कि हमारे कुलपति को कर्नल की रैंक प्राप्त हुई जो निश्चित रूप से युवा कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित करेगा। कुलपति को रैंक लगाने के पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल हर्ष प्रिंजा ने महानिदेशक एनसीसी ले० जनरल गुरबीरपाल सिंह द्वारा कुलपति को संबोधित शुभकामना पत्र सौंपा जिसे कुलपति ने सहर्ष स्वीकार किया। इस मौके पर कर्नल हर्ष प्रिंजा ने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति को मानद कर्नल की रैंक मिलने से एनसीसी व विश्वविद्यालय के आपसी सहयोग को और बढ़ावा मिलेगा जिससे कैडेट्स को लाभ होगा। अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कर्नल प्रो० मुकेश पाण्डेय ने कहा कि स्नातक शिक्षा के दौरान उन्होंने एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है और वो भारतीय सेना से जुड़ना चाहते थे किंतु बाद में वो तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में जुड़ गए किन्तु आज पुनः वर्दी में तिरंगे को सलामी देना गर्व की अनुभूति करा रहा है, उन्होंने कहा कि यह रैंक समस्त बुंदेलखंड विश्वविद्यालय व बुंदेलखंड क्षेत्र को समर्पित है। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी अपनी सुरक्षा के लिए भारतीय सैन्यबलों पर निर्भर हैं ऐसे में यदि किसी भी रूप में सेना से जुड़ने का अवसर मिले तो यह सौभाग्य का विषय है। इस अवसर पर सैन्य अधिकारी सूबेदार मेजर जयप्रकाश शर्मा, बीएचएम जसविंदर सिंह व विश्वविद्यालय के प्रो एसपी सिंह, प्रो एसके कटियार, प्रो अपर्णा राज, प्रो पूनम पूरी, डॉ रश्मि सेंगर, डॉ यशोधरा शर्मा, अनिल बोहरे, हेमंत चंद्रा, सत्येंद्र चौधरी, हितिका, एस.यू.ओ अनिकेत खटीक, एस.यू.ओ शोभित साहू, सार्जेंट पर्वत कुमार, सिद्धार्थ, सूरज आदि मौजूद रहे व सभी ने कुलपति को भारतीय सेना द्वारा मानद कर्नल बनाये जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। संचालन डॉ अनुपम व्यास ने किया।






पुलवामा में शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

जब एक तरफ पूरा देश वैलेंटाइन डे मनाने में व्यस्त था तो वहीं दूसरी तरफ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के माननीय कुल सचिव विनय कुमार सिंह जी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत को कोई नहीं भूल सकता। उन जवानों को मेरा शत शत नमन। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी मेजर सुनील कुमार काबिया सर ने कहा कि हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था. हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते. उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है। एनसीसी के श्री हेमंत चंद्र सर ने कहा पुलवामा आतंकी हमले में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को शत शत नमन. आज हम भारत माता के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं'। इस मौके पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सौरभ श्रीवास्तव ,डॉ लवकुश द्विवेदी, श्री कमलेश यादव ,सीनियर अंडर ऑफिसर शोभित, एवं समस्त अधिकारीगण,शिक्षकगण ,कर्मचारीगण, एनसीसी एवं एन एस एस कैडेट्स एवं विश्वविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे.

  







Programs / Events in 2022 View